आज महिला मानव अधिकार ट्रस्ट की राष्ट्रीय कोर कमेटी के पदाधिकारी ने भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेड़ा थ्रू में रणबीर की दो पुत्री अंकिता और कोमल की शादी में 15000 कन्यादान किया और दोनों वर वधू को कपड़े भेंट किया साथ साधु ने आशीर्वाद में ₹500 का का आशीर्वाद दिया और मोरना ब्लॉक की कर कमेटियों ने कन्यादान किया आशीर्वाद देने में राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र मावी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सुनीता मावी राष्ट्रीय सचिव रेनू यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी जिला अध्यक्ष राधा सैनी जी ब्लॉक अध्यक्ष पिंकी उपाध्याय मोरना ब्लॉक उपाध्यक्ष रेखा कश्यप जी ब्लॉक उप सचिव राकेश जी सभी ने शादी में रणबीर पुत्री को आशीर्वाद दिया
आज महिला मानवाधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस 10 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को हनुमत धाम सरस्वती शिशु मंदिर सुक ती र् थ मुजफ्फरनगर मैं मनाया गया इस मंदिर के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर समान किया मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि उप निरीक्षक अजय यादव उनके साथी महिला कांस्टेबल शुक्र ताल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र जी मंच की अध्यक्षता स्वामी विद्
अंतर्राष्ट्रीय पतंजलि योग विद्यापीठ मैं महिला मानव अधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड की कोर कमेटी ने परम आदरणीय पूजनीय स्वामी कर्मवीर जी से मुलाकात की और अपने ट्रस्ट के विषय में उन्हें अवगत कराया स्वामी कर्मवीर जी ने ट्रस्ट के उद्देश्यों की सरायना की और विकास उन्नति के लिए अपना आशीर्वाद दिया आने वाले 19 जून 2025 को स्वामी जी मुख्य अतिथि के रूप में वार्षिक सम्मेलन में सभी को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित होंगे इसके उपरांत स्वामी जी से सही पदाधिकारी ने अपने-अपने स्वास्थ्य विषय में जानकारी ली और औषधि प्राप्त की महिला मानवाधिकार ट्रस्ट की कोर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र मावी बली मेरठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता मावी राष्ट्रीय सचिव रेनू यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी जिला अध्यक्ष राधा सैनी जी पुरकाजी के निकट आश्रम पर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया
आज दिनाॅंक 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस डे के मौके पर भगवान यीशु के जन्मदिन पर क्षेत्रीय कार्यालय मवाना काबली गेट हस्तिनापुर रोड मवाना में धूमधाम से मनाया और क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया जिसमें सभी को प्रेम भाव से एक साथ मिलजुल कर पर्व मनाने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यालय में नगर अध्यक्ष ममता वर्मा के आवास पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह कटारिया और ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र मावी तहसील उपाध्यक्ष प्रवीण वर्मा पूनम वर्मा शीला वर्मा हापुड़ से ममता सोनी मोदीनगर से काजल मोदीनगर से प्रीति कुमारी राधिका कुमारी माही पूर्णिमा युक्ति प्रिया छवि अक्षरा आदि मौजूद रहे भगवान यीशु के जन्मदिन पर सभी ने के काटा और बच्चों को टोपी का वितरण किया गया
नानंद महाराज जी हनुमतधाम पीठ स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज शुक्र ताल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार जी राष्ट्रीय संरक्षक एवम सलाहकार राजकुमार जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Stay कोषाध्यक्ष सुनीता मावी जी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया टेस्ट की पदाधिकारियों को सम्मानित किया राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र मावी टेस्ट की उद्देश्य के बारे में और मानव अधिकारों के बारे में मंच को संबोधित किया महिला पुलिस उप निरीक्षक
महिला मानव अधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड की ओर से की गई कार्रवाई जिसमें एकता पत्नी सोनू प्रजापत निवासी छोटा मवाना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश जो परिवार उपरोक्त वीडियो में दिखाई जा रहा है इस हवा महल में इस परिवार के साथ सदस्य रहने को मजबूर हैं इनके पास में मकान है ने शौचालय है ऐसी स्थिति में यह लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं इन्होंने मकान की शिकायत ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी तहसील
महिला मानव अधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड की ओर से की गई कार्रवाई जिसमें एकता पत्नी सोनू प्रजापत निवासी छोटा मवाना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश जो परिवार उपरोक्त वीडियो में दिखाई जा रहा है इस हवा महल में इस परिवार के साथ सदस्य रहने को मजबूर हैं इनके पास में मकान है ने शौचालय है ऐसी स्थिति में यह लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं इन्होंने मकान की शिकायत ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी तहसील प्रशासन
महिला मानव अधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड के कार्यालय में जिला बागपत तहसील बड़ौत के अंतर्गत ब्लॉक बड़ौत ग्राम बिजरोल निवासी पत्नी हिना पत्नी आरिफ पुत्र अयूब के 9 नवंबर 2024 को पुत्र हुआ था जो अचानक बीमार हो गया जिसको 13 नवंबर 2024 को वर्मा नर्सिंग होम बारोट जिसका बिल 3018000 बना था जो संस्था के माध्यम से केवल 26000 में समझौता करा कर बच्चे को अस्पताल से छुट्टी करवा कर परिवार के साथ घर पहुंचवाया ट्रस्ट की कोर कमेटी जिला अध्यक्ष राधा सैनी मंडल अध्यक्ष जयवीर यादव तहसील उपाध्यक्ष धीरज सैनी ब्लॉक सरूरपुर लक्ष्मी देवी एवं अध्यक्ष मोनिखान रिजवाना ब्लॉक सचिव और बिजरोल ग्राम वासी ने वर्मा नर्सिंग होम के प्रबंधक गौरव कुमार
थाना भोपा अजय यादव जी मानव अधिकारों के प्रति और महिलाओं के अधिकारों के प्रति उनके साथ होने वाली घटना के प्रति छेड़छाड़ के प्रति नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महिलाओं को समझाया संचालन प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार जी ने किया मानव अधिकार महोत्सव में सम्मिलित जिलाध्यक्ष राधा सैनी मेरठ रजनी ब्लॉक दोरा ला मेरठ कविता पाल सरोज सैनी मनोज अग्रवाल प्रदीप राणा प्रदेश
प्रशासन ब्लॉक स्तर के अधिकारी सभी से मकान में शौचालय की गुहार लगाई परंतु मकान नहीं बना यह परिवार की श्रीमती एकता देवी ने अपनी शिकायत महिला मानवाधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा की और संस्था की में अपना ग्राम अध्यक्ष का पद लिया राष्ट्रीय मानव अधिकार स्थापना दिवस के मौके पर सभी ने इनको सम्मानित किया और उनके मकान बनवाने का संकल्प लिया जिसका कार्य अब प्रशासन ने शुरू किया है
ब्लॉक स्तर के अधिकारी सभी से मकान में शौचालय की गुहार लगाई परंतु मकान नहीं बना यह परिवार की श्रीमती एकता देवी ने अपनी शिकायत महिला मानवाधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा की और संस्था की में अपना ग्राम अध्यक्ष का पद लिया राष्ट्रीय मानव अधिकार स्थापना दिवस के मौके पर सभी ने इनको सम्मानित किया और उनके मकान बनवाने का संकल्प लिया जिसका कार्य अब प्रशासन ने शुरू किया है अभी उनके घर की जांच करके प्रशासन गया है परंतु ऐसे कड़ाके की सर्दी में इन्हें मजबूरी में अब तक रहना पड़ रहा है जल्दी से जल्दी इनके मकान का पैसा प्रशासन भेजें और अपनी कार्रवाई चालू करें ताकि इनका परिवार सुरक्षित रह सके यह परिवार अपने पड़ोसी के मकान के शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं ऐसा कब तक करते रहेंगे यह सोचने की बात है महिला मानव अधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड आगे भी ऐसे जरूरतमंदों की घर-घर जाकर कानूनी एवं आर्थिक मदद करता रहेगा आप सभी का मानव अधिकार सलाहकार समाज हितेषी राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र मावी बली मेरठ उत्तर प्रदेश
और डॉक्टर जितेंद्र मलिक के द्वारा बच्चों को निशुल्क बिना खर्चे के परिवार को सोपा आरिफ को केवल स्टोर का दवाइयां का बिल का भुगतान ही करना पड़ा इस कार्य के लिए वर्मा नर्सिंग होम का बहुत बड़ा सहयोग और परोपकार रहा जिन्होंने बच्चों की बहुत अच्छी तरह से केयर की और उसे उचित उपचार दिया मानव अधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड तहसील से नर्सिंग होम के सभी स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर का सादाबाद करता है आगे भी उन्होंने हमारे ट्रस्ट का सहयोग करने का वचन दिया ट्रस्ट पदाधिकारी ने प्रबंधक श्री गौरव कुमार और डॉक्टर जितेंद्र मलिक को पुष्प देकर सम्मानित किया इसके उपरांत बाबू को जो बिजरोल गांव का रहने वाला है उनका काफी सहयोग गया और ट्रस्ट की कोर कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष बड़ौत नियुक्त किया जो आगे समाज सेवा कानूनी रूप में अपने समाज की करते रहेंगे मानव अधिकार विधिक सलाहकार राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र मावी iबली मेरठ
अध्यक्ष आस्था गुर्जर कविता सैनी ममता ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष मोरना पिंकी उपाध्याय ब्लॉक प्रभारी मोरना लक्ष्मी चौहान हितेश चौहान ब्लॉक अध्यक्ष खानपुर आरती ब्लॉक प्रभारी खानपुर मत एस ब्लॉक उपाध्यक्ष भादरा बाद हरिद्वार बेबी कश्यप बिहार गढ़ कांता बिहार गढ़ प्रधान मोहित कसाना जी क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे
अभी उनके घर की जांच करके प्रशासन गया है परंतु ऐसे कड़ाके की सर्दी में इन्हें मजबूरी में अब तक रहना पड़ रहा है जल्दी से जल्दी इनके मकान का पैसा प्रशासन भेजें और अपनी कार्रवाई चालू करें ताकि इनका परिवार सुरक्षित रह सके यह परिवार अपने पड़ोसी के मकान के शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं ऐसा कब तक करते रहेंगे यह सोचने की बात है महिला मानव अधिकार ट्रस्ट रजिस्टर्ड आगे भी ऐसे जरूरतमंदों की घर-घर जाकर कानूनी एवं आर्थिक मदद करता रहेगा आप सभी का मानव अधिकार सलाहकार समाज हितेषी राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र मावी बली मेरठ उत्तर प्रदेश